रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ब्लाक प्रमुख, जिलापंचायत व प्रधान पद के प्रत्याशी जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। तभी कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना पर ये कहते हुए रोक लगा दिया की सन् 2015 के तहत आरक्षण मान्य होगा।
फिर भी आरक्षण के अनुसार उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जनपद के जितने भी प्रत्याशी मैदान में थे सभी चुनाव प्रचार में लगने के साथ ही सबकी निगाहें 20 मार्च पर टिकी हुई थी। जैसे ही 20 मार्च को अधिसूचना जारी हुई।वैसे ही पुरे गाजीपुर जनपद के प्रत्याशियों में कही खुशी कही गम का माहौल हो गया।
बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद हुआ समान्य तो प्रधान पद हुआ आरक्षित
कोर्ट के रोक से पहले बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद जहां आरक्षित थी तो वहीं प्रधान पद समान्य था।जीसके वजह से प्रमुख पद के प्रत्याशी तो कम मैदान में थे।लेकिन प्रधान पद के लिए बड़े बड़े दिग्गज मैदान में होने के साथ ही चुनाव प्रचार में जुट गये थे। सभी प्रत्याशी अलग अलग तरीकें से कोई आडियों गाने के साथ तो कोई जनसंपर्क कर मैदान मारने की कोशिश कर रहा था।
लेकिन 20 मार्च को अधिसूचना जारी होते ही सब उथलपुथल हो गया। नई अधिसूचना के तहत बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद समान्य हुआ तो बाराचवर ग्रांम प्रधान पद आरक्षित हो गया। बाराचवर ब्लाक प्रमुख पद समान्य होने से जहां दिग्गज प्रत्याशियों में खुशी दौड़ गई तो वहीं प्रधान पद आरक्षित होने से बड़े बड़ों का खेल बिगड़ गया। खैर अब देखना है की अब अनारक्षित सीट में कितने प्रत्याशी मैदान में होते है।