शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : प्रदेश सरकार द्वारा नगरी निकाय में 1 मास्क अनेक जिंदगी अभियान के तहत नागरिक सहभागिता एवं नागरिक जागरूकता के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में आज दिनांक 3 सितंबर को पराक्रम फाउंडेशन के डायरेक्टर सुप्रीतीमा सिंह द्वारा 100 मास्क मास्क बैंक में दान किए गए जिसमें मुख्य रुप से आनंद श्रीवास्तव (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) , संजीव पांडे जी (स्वच्छता निरीक्षक), दीप गौतम,ऋषभ महेंद्र सिंह बघेल,उल्ला खान,तेज बहादुर सिंह तथा नगर परिषद कर्मचारी आदि उपस्थित रहे l इस मौके पर स्वच्छ भारत अभियान में गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत मास्क बैंक में मास्क दान करने के महत्व के बारे में चर्चा हुई एवं समाज हित के लिए एकजुट होकर निरंतर प्रयास करने की शपथ ली गई l पराक्रम संस्थान के डायरेक्टर द्वारा निरंतर सेवा करने एवं योगदान देने की इच्छा जताई गई l
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकाय मे,चला एक मास्क अनेक जिंदगी
114
previous post