the jharokha news

उत्तर प्रदेश

मुख्तार पर कसा शिकंजा, अब पुत्र अब्बास की संम्पत्ति कुर्क

रजनीश कुमार मिश्र (गाजीपुर)बाहुबलियों के प्रति सरकार के रुख मे नरमी नजर नहीं आ रही है।
बाहुबलियों के प्रति सरकार का तेवर गाजीपुर में देखने को मिल रही है। बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बाद अब उनके बेटे अब्बास अंसारी के संम्पत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क करने की कार्यवाई की है। education

गाजीपुर जिला प्रशासन ने सोमवार को रजदेपुर में स्थित अब्बास अंसारी का शापिंग मॉल को कुर्क किया गया है। सीओ ओजस्वी चावला ने बताया की मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी का 142 मीटर लम्बे भुखण्ड और उस पर निर्मित शापिंग मॉल को कुर्क किया गया है।

सीओ ओजस्वी चावला ने बताया की कुर्क किये गये संम्पत्ति की कीमत 1करोड़ चालीस लाख रुपय है। बताते चले की इससे पहले अगले सप्ताह अफशा अंसारी की भी करोड़ो की संम्पत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया था। more news







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *