the jharokha news

मुहम्मद गुलाब ने जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा

पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की दिशा निर्देश, व पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कारपोरेसन (पंजाब सरकार ) के उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के सहयोग से ,जरुरत मंद, विकलांग, गर्भवती महिलाओको राशन वितरण किया गया

प्रदीप दुबे, लुधियाना : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू, उप चेयरमैन मोहम्मद गुलाब के सहयोग से पंजाब सरकार की ओर से वार्ड नं-22- के शेरपुर खुर्द नजदीक -नूरी मस्जिद वार्ड नं-22-के कांग्रेस के वार्ड प्रधान मोहम्मद अशगर (गोरा) व शेरपुर खुर्द के वार्ड नं-22-के रंजीत नगर पप्पू कुमार की देख रेख से पंजाब सरकार की ओर से ,जरुरत मंद,विकलांग,व गर्भवती महिलाओं को राशन वितरण किया गया।
इस दौरान पूरी तरह सहयोग से बबलू अंसारी,बाबा अलाउद्दीन अंसारी,राष्ट्रीय जनता दल के जिला मुखी विपन कुमार गुप्ता ,विनोद कुमार,व अन्य लोगों की सहयोग से जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया गया। इस दौरान इलाके के सभी लोग, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, भारत भूषण आशू, व मोहम्मद गुलाब के सहयोग का धन्यवाद किया है।
इस दौरान सरकार की ओर से कहा गया है कि जब तक कोरोना बीमारी रहेगा।तब तक खासतौर पर लुधियाना में कोई भी आदमी को बैगैर रोटी खिलाये चाहे दिन हो या रात सोने नहीँ दिया जायेगा।







Read Previous

हिंदू तख्‍त का आरोप, अलगाववादी ताकतों को समर्थन दे रहे हैं अकाल तख्‍त के जत्‍थेदार, दर्ज हो देश द्रोह का केस

Read Next

पुलिस अधीक्षक का जिले में चला तबादला सुपर फास्ट एक्सप्रेस,तीन डिप्टी एसपी का कार्य क्षेत्र बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *