
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) करीमुद्दीनपुर पुलिस ने सोमवार की सुबह एक मोबाइल चोर को पकडऩे में कामयाबी हासिल की है। प्राप्त सुचना के मुताबिक करीमुद्दीनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नेवादा गांव के पास युवक को गिरफ्तार किया है।
तलाशी के दौरान युवक के पास से छीनी गई मोबाइल व बगैर नंबर के मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है।
करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की शनिवार को बलिया जनपद के मंगरौली गांव निवासी कृष्णमुरारी की मोबाइल थाना क्षेत्र के बखरियाडीह के पास से मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने छीना था।पुलिस ने बताया की कृष्णमुरारी अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहें थे।
मोबाईल छीनने की तहरीर पिड़ित द्वारा थाने में दिया गया था। चौकी प्रभारी भुपेन्द्र कुमार ने बताया की सर्विलांस के जरिये थाने क्षेत्र के ही नेवादा गांव निवासी लक्ष्मीनारायण राय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया की गिरफ्तार किये गये युवक को निम्न धाराओं में चलान कर जेल भेज दिया गया है।