
रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर ) बीरनो थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने तत्परता दिखाते हुए छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को जेल भेज दिया। प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने बताया की पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में महिला संम्बन्धित आपराधो को रोकने के लिए तेजतर्रार प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार कांस्टेबल सुनील महिला आरक्षी ज्योति पाठक के साथ सुबह.करीब 9 बजे.भड़सर चट्टी पर मौजूद थे ।
प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी ने बताया की शनिवार को भड़सर चट्टी पर एक युवक युवतियों पर फब्तियां कसते हुए नजर आया।जिसे उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार तीवारी ने युवतियों पर फब्तियां कसने के आरोप मे पकड़ कर थाने लेकर चले आये। पुलिस ने बताया की आन्नद कुमार पुत्र राजकुमार राम जयरामपुर थाना बीरनो का निवासी है।जिसे 138/2धारा 294 भा0द0वि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।