लुधियाना । राइया गाव के अधीन पड़ते राम जी एग्रो फैक्ट्री में तीन महीने से मजदुरों को वेतन नही मिलने के विरोध में मोहमद ज्ञासूदीन अंसारी की अगुवाई में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की आगुविई करते हुए ज्ञासूदी अंसारी ने बताया कि पचास मजदूरों को फैक्ट्री मालिक तीन महीने से वेतन नही दिया जा रहा है। जबकि इस बारे मजदुरो ने फैक्ट्री मालिक को कइयों बार शिकायत दिया है।
पर फैक्ट्री मालिक उसके बाद मजदूरों के साथ नजर अंदाज कर रहे है। इस मौके पर ज्ञासूदीन अंसारी सरबजीत सिंह, सोनी देवी, ने बताया कि फैक्ट्री मालिक की ओर मजदूरों को छह दिनों का समय दिया गया है। अगर फैक्ट्री मालिक उसके बावजूद भी नही देते तो लेबर इंस्पेक्टर को शिकायत दिया जाएगा।