गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन विभाग गाजीपुर के संयुक्त तत्वाधान में गाजीपुर जिले के कासिमाबाद तहसील के धरवार खुर्द गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस चिकित्सा शिविर के माध्यम से 309 छोटे बड़े जानवरों को किलनी, पेट में कीड़े मारने की दवा, गर्भधारण की समस्या और इसके अलावा अन्य मौसमी बीमारियों के लिए दवा वितरित किया तथा उचित परामर्श दिया गया इसके अलावा पशुओं के लिये खनिज मिश्रण भी वितरित किया गया
जिससे जानवरों में दुग्ध उत्पादन बढ़ने के साथ साथ पशुओं का स्वास्थ्य भी ठीक रहे। इस कार्यक्रम में कासिमाबाद के पशु चिकित्सक डॉ अमित सिंह और उनकी टीम ने सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने किसान भाइयों को रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया गया।
रिलायंस फाउंडेशन एवं पशुपालन बिभाग गाजीपुर के द्वारा पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन