the jharokha news

देश दुनिया

विहिप नेता की काट दी चुटिया, अब भागा-भागा फिर रहा है नाई, crime

हल्द्वानी (उत्‍तराखंड) : एक गुस्‍ताख नाई नेहजामत बनाते समय विश्‍व हिंदू परिष्‍द के नेता की चुटिया काट दी। इसके बाद जो हुआ उसकी कल्‍पना इस नाई ने कभी सपने में भी नहीं की होगी। हालत अब यह है कि यह नाई भागा-भागा फिर रहा है। यह घटना(crime) उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी की बताई जा रही है। यह चुटिया गलती से कटी या जान बूझ कर काटी गई, लेकिन अब इस नाई पर जेल जाने का खतरा मंडराने लगा है।

विहिप नेता की चुटिया काटे जाने के बाद जम कर हंगामा हुआ। हंगामा बढ़ते देख नाई अपनी दुकान छोड़ फरार हो गया। हंगामा इतना बढ़ गया कि पुलिस को धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में नाई के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा।

मामले के अनुसार हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र के रहने वाले विहिप के पूर्व जिला अध्यक्ष विशंभर अपने पड़ोस में स्थित एक नाई की दुकान में बाल कटवाने पहुंचे। इसी दौरान बाल काटते-काटते नाई ने विशंभर की चुटिया पर कैंची फेर दी। घर जाकर विहिप नेता को पता चला कि नाई ने उनकी चुटिया काट दी है।(crime)

थाना मुखानी पुलिस के अनुसार 23 नवंबर को सतीश चन्द्र पलड़िया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ग्राम जयपुर पाडली स्थिति बारबर की दुकान निखल हेयर सैलून में बाल कटाने गया। वहां मना करने के बावजू नाई ने उनकी चुटिया काट दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में नाई केखिलाफ केस दज किया गया है। झरोखा न्‍यूज







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *