the jharokha news

जिले के 10 क्रेशर उद्योगों की लीज की गई निरस्त


शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट : कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने जिले की 10 खनिज क्रेशर मशीनो के पट्टाधारियों को उत्खनि पटटा की शर्तो का पालन नही करने अनिवार्य भाटक की राशि जमा न करने एक वर्ष की समयावधि के अंदर क्रेशर की स्थापना कर खदान का संचालन न किये जाने तथा खदान का संचालन करने के पश्चात् कलेण्डर वर्ष के 6 माह से लगातार खदान बंद करने के कारण संचालक भौनिक तथा खनिकर्म के द्वारा जारी आदेश के निर्देशो के परिपालन में खदानो को व्यपगत (लैप्स) घोषित किया गया है। videos

  बहु पर ससुर ने किया चाकुओं से जानलेवा हमला, घटना का वीडियो वायरल

जिन खदानो के विरूद्व कार्यवाही की गई है। उनमें सागर कुमार सोनी आत्मज संतोष कुमार सोनी, निवासी ग्राम रसमोहनी तहसील जैतपुर जिला शहडोल की खदान बोधा टोला तहसील जैतपुर,

मोतीलाल बैस आत्मज रामनेवाज बैस निवासी ग्राम चन्दौली तहसील ब्यौहारी, की खदान ढेंका तहसील ब्यौहारी, मयंक बाघवानी निवासी वार्ड नं. 11 तहसील सोहागपुर की खदान कोटमा तहसील सोहागपुर, (education)

सिंह स्टोन क्रेशर भूपेन्द्र सिंह निवासी पाण्डवनगर शहडोल तहसील सोहागपुर की खदान ग्राम दियापीपर तहसील गोहपारू, कृष्ण कुमार तिवारी ग्राम कुदरी तहसील सोहागपुर की खदान ग्राम दियापीपर तहसील गोहपारू,

घनश्याम सोनी आत्मज गोविन्द प्रसाद सोनी, निवासी ग्राम रसमोहनी तहसील जैतपुर की खदान ग्राम बोदाटोला तहसील जैतपुर, मुनेन्द्र सिंह गोंड आत्मज रामभद्र सिंह गोंड निवासी ग्राम भमरहा-2 तहसील ब्यौहारी जिला शहडोल की खदान ग्राम भमरहा -2

  विपिन को मिली जिला मीडिया अधिकारी की जिम्मेवारी

तहसील ब्यौहारी, अविनाश शर्मा आत्मज जेपी शर्मा निवासी ब्रम्हपुरी कालोनी इंदौर शिवम कालोनी शहडोल की खदान ग्राम लालपुर तहसील सोहागपुर, राजेन्द्र द्विवेदी आत्मज रामनारायण द्विवेदी निवासी पचगांव तहसील सोहागपुर की खदान ग्राम पथखई तहसील सोहागपुर, ओंकार वर्मन आत्मज भगवानदास वर्मन निवासी ब्यौहारी तहसील ब्यौहारी की खदान ग्राम हुडरहा तहसील जयसिंहनगर की खदानो के नाम शामिल है। more news








Read Previous

बाराचवर विद्युत उपकेन्द्र के अंर्तगत चलाया गया, चेकिंग अभियान

Read Next

हर हाल में 10 नवम्बर तक शुरू करे रैनबसेरे

Leave a Reply

Your email address will not be published.