
शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर फूल माला अर्पित व याद करने पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री के ओ०एस०डी०(ऑफिसर ऑन स्पेशल डियूटी) अंकित बांसल व वार्ड नं-22-के इलाका पार्षद राजकुमार (ऊर्फ राजू अरोड़ा) व उनके सहयोगी साथी:-पार्षद :-राजू अरोड़ा।
–लुधियाना प्रदीप दुबे लुधियाना-आज शहीद भगत सिंह जी के जन्म दिन के शुभ अवसर पर फ़ूल माला अर्पित व याद करने पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री के ओ०एस०डी० (ऑफिसर ऑन स्पेशल डियूटी)अंकित बांसल व लुधियाना के वार्ड नं-22-के इलाका पार्षद राजकुमार(ऊर्फ राजू अरोड़ा)व उनके सहयोगी साथी।इलाका पार्षद राजकुमार (ऊर्फ राजू अरोड़ा की देख रेख मे शेरपुर खुर्द नगर निगम के पास सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसी नेताओं ने अपने-अपने मोटर साइकिल के साथ रैलियां निकाल कर शेरपुर खुर्द नगर निगम के पास से लेकर शेरपुर कैंसर हॉस्पिटल रोड़ से जी०टी०रोड़ शेरपुर चौक से होते हुए ढोलेवाल चौक होते हुए जगरांव पुल पर पहुँच कर सूबे के मुख्यमंत्री के ओ०एस०डी०अंकित बांसल व इलाका पार्षद राजू अरोड़ा व उनके सहयोगी साथियो द्वारा शहीद भगत सिंह,सुखदेव सिंह व राजगुरु सभी लोगो को याद करते हुए।इन सभी लोगो के प्रतिमाओं पर पुष्प माला अर्पित कर उनके दिये गये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान अंकित बांसल व राजू अरोड़ा ने सभी लोगो को उनके मार्ग पर चलने का याद करते हुए संदेश दिया।इस मौके पर चिंटू अरोड़ा, मंजीत सिंह, साहिल मोर्या,संजय संसोई,प्रधान रनवीर सिंह,हरदीप सिंह मुंडी,सन्नी शेरपुरिया,गुरप्रीत सिंह पहिलवान,बबलू कुमार,राजू शेरपुरिया,लवदीप सिंह,अनिल कुमार, राजजिंदर सिंह,आकाश कुमार,इंदरजीत सिंह,मखन निगम,राहुल कुमार,चन्नी ढिधसा,आदि लोग उपस्थित रहे।