the jharokha news

Uncategorized

समधन ने समधी को कचहरी में चप्पलों से पीटा

रायबरेली । उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले की तहसील में उस समय लोग हक्का-बक्का रह गए जब एक महिला भरी कचहरी परिसर में एक अधेड़ व्यक्ति को चप्पलों से जमकर पीटना शुरू कर दिया । काफी देर तक तो लोगों को समझ में ही नहीं आया कि हंगामा किस लिए हो रहा है । यह घटना महाराजगंज तहसील परिसर की बताई जा रही है।

दरअसल समधी और समधन एक केस की सुनवाई के मामले में कचहरी में पेशी पर आए हुए थे । इसी दौरान समधी को देखते ही समधन का गुस्सा फूट पड़ा और वह चप्पल लेकर समधी के ऊपर टूट पड़ी। समधन का आरोप है कि उसके समधी ने ही दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर दी थी।

इसी मामले को लेकर दोनों पक्षों में कोर्ट केस चल रहा है। पेशी भुगतने के बाद जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो दहेज में दिए गए गहनों और अन्य सामान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। देखते ही देखते यह मामला मारपीट में बदल गया।

इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ लग गई। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी कचहरी परिसर स्थित पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को समझा-बुझाकर शांत करवाया और दोनों पक्षों को घर के लिए वापस भेजा। यह मामला लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

education more news







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *