the jharokha news

सरफराज अहमद पत्रकार के पिता का निधन

सरफराज अहमद पत्रकार के पिता का निधन

महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल जाएगा, सरफराज पत्रकार के पैतृक गांव

गाजीपुर। 24 एचडी न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ सरफराज अहमद के पिता हाजी अबुललेस निवासी कासिमाबाद उर्फ सोनबरसा जिला गाजीपुर का लंबी बीमारी के चलते बीती रात 9:00 बजे केजीएमयू अस्पताल लखनऊ में इंतकाल हो गया है। जिससे जिले के पत्रकारो में शोक की लहर है।

इस दु:खद घटना की जानकारी मिलने के बाद महा ग्रामीण पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने पत्रकार के पैतृक आवास पर आज पहुचने का निर्णय किया। और जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में पत्रकार संगठन परिवार के साथ खड़ा है।

  ब्लॉक बाराचवर के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के काउंटीग मे जबरदस्त बेईमानी आर ओ ने बेचा अपना इमान

सरफराज अहमद पत्रकार के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में हरि नरायन यादव, रविन्द्र नाथ सिंह, इंद्रजीत सिंह, रामाशीष शर्मा, उपेन्द्र यादव, नीरज यादव, गुलाम अली खान, जफ़र इकबाल, आर एन रॉय, छोटू यादव, हैदर अली, सायमुल हसन, हसन मेहंदी खान राजेंद्र भटट, आशुतोष यादव, डॉ प्रवीण कुमार गौतम, डॉ प्रवीन, फजल अहमद, नियाज अहमद, चंद्रभान यादव, पुष्कर सिंह, सुनील यादव आशीष गुप्ता, उमेश सिंह यादव, अनिल चौधरी आदि पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से कामना किया है कि परिवारी जनों को धैर्य प्रदान करें।








Read Previous

मुख्तार अंसारी के करीबियों पर कसा प्रशासन का शिकंजा, शस्त्र लाइसेंस निरस्त

Read Next

बाइक पर टंगे झोले में विस्फोट,  युवक के उड़े चिथड़े युवती गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published.