the jharokha news

सरसों और बरसीम के बीच में उगा रखी थी अफीम, दो गिरफ्तार

लुधियाना । पंजाब के लुधियाना जिले के जगराओं में दो सगे भाइयों ने सरसों और वसीम के बीच अफीम की खेती कर रखी थी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह खेती आरोपितों ने नशे की लत को पूरी करने के लिए की थी।

यह पूरा मामला

इस संबंध में थाना जोधेवाल के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें मुकदमों से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गांव लोह गढ़ में दो सगे भाइयों ने अपने अफीम के लत को पूरी करने के लिए बरसीम और सरसों के खेतों के बीच अफीम उगा रखी है । उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों भाइयों 65 वर्ष भूपेंद्र सिंह और हरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर पोस्त की खेती को नष्ट कर दिया।

एसआई ने बताया कि आरोपित भूपेंद्र सिंह हरजिंदर सिंह के खिलाफ थाना जोधेवाल में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि अफीम के कुल 470 पौधे खेतों में उगा रखे थे। यह दोनों भाई ड्राइवरी क्या काम करते हैं जो अफीम और बुकिंग का नशा करने के आदमी हैं।. एसआई ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।







Read Previous

बहरियाबाद में शराब के दो सेल्समैनों को,बदमाशों ने मारी गोली एक की मौत

Read Next

कभी सैदपुर के चटख रंगों से रंगीन होती थी होली, आज “बे रंग” है रंगों का शहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *