लखनऊ मेन रोड पर कालीचरन डिग्री कालेज लेन में इनायत मिस्त्री की दुकान पर एंबुलेंस में वेल्डिंग करते समय लगी आग सिलेंडर फटने से हुआ धमाकाइनायत मिस्त्री के यहां वेल्डिंग करते समय एंबुलेंस में लगी थी आग | धमाका होने से एंबुलेंस के परखच्चे उड़े।
मौके पर पता चला है की 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं घायल हुए व्यक्तियों में एक पत्रकार अखिल सक्सेना एक मकैनिक एक राहगीर दो फायर बिग्रेड के जवान गंभीर रूप से गायाल होने की खबर बताया जा रही है | घायल हुए लोगो को फौरन ठाकुर थाना की पुलिस पहुच कर घायलो को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया घायलों की हालत गंभीर बताया जा रहा है ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है