पटना : बिहार के तेतयिा के काशीपकड़ी स्थित एक स्कूल में छापेमारी कर पुलिस करीब आठ लाख रुपये की शराब बरामद की है। इस मामले में संबंधित थाने की पुलिस ने स्कूल के प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापिका के पति को काबू कर लिया है। पुलिस के मुताबिक 1477 लीटर अंग्रेजी शराब 169 कार्टन में रखी गई थी।
इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राजेपुर ने आरोपियों की पहचान प्रधानाध्यापक शिवशंकर प्रसाद और अध्यापिका के पति राजेंद्र रजक के रूप में बताई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर उन्हें काबू कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रधानाध्यापक को बुला कर स्कूल का ताला खुलवाया गया तो उसके एक कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान प्रधाना अध्यापक ने बताया कि स्कूल की एक छाभी अध्यापिका शोभा देवी के पति राजेंद्र रजक के पास रहती है। उन्होंने बताया कि इसके राजेंद्र रजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।