the jharokha news

हाथरस के दोषियो को बीच चैराहे पर खड़ा कर गोली मार कर दिया जाये : राजवीर सिंह

प्रदीप दुबे, लुधियाना
लुधियाना-चड़ीगढ़ रोड स्थित समाज सेवक राजवीर सिंह की देख रेख मे सैकड़ो की संख्या में लोग इक्कट्ठे होकर यूपी हाथरस के दोषियो को बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दिया जाय।और शीघ्र न्याय दिलवाया जाय।यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, व मोदी सरकार तत्काल इस्तीफा दे।

  गंगेश्‍वर सिंह के निधन पर पूर्वाचल समाज के सदस्‍यों ने जताया शोक, श्रद्धांजलि दी

इस मांग को लेकर काफी देर रात चंडीगढ़ रोड काफी समय तक अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे।रोष प्रदर्शन करते हुए नारे बाजी किया गया।जिस कारण काफी देर तक चंडीगढ़ रोड जाम लगा रहा ।इस मौके पर समाज सेवक राजवीर सिंह, गौरव,दीपू दानव, बिल्लाजमालपुर, बाबू जमालपुर , सनोज कुमार, नूर सादकी, संगीत कुमारआदि लोग उपस्थित रहे।








Read Previous

यमुना नदी में मिला ‘साधु’ का शव, हत्या की आशंका

Read Next

जमालपुर चौक में धरने पर बैठे लोग, योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा

Leave a Reply

Your email address will not be published.