प्रदीप दुबे, लुधियाना : ग्यासपुरा के अधीन पड़ते मोहल्ला-गुरु अमरदास कलोनी गली नं-1-मे हर साल की तरह इस साल 6 वॉ विशाल श्री-दुर्गा पूजा समारोह करवाया गया।समारोह में माँ दुर्गा जी का दरबार भब्य तरीके से सजाया गया था।जो बहुत ही देखने के योग्य था। बड़े विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना पंडित जी के द्वारा करवाया गया।
माँ के दरबार में सभी श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए।मत्था टेक माँ से सभी के लिए सुख,शान्ति, के लिए दुआये मांगी।इस मौके श्री दुर्गा पूजा समारोह की प्रधान-कंचन देवी,ने बताया कि नवरात्र व्रत को लेकर माँ का सेवा करने में बड़ा आनंद मिलता है।और दिल को सकून मिलता है।
इस मौके पर प्रधान कंचन देवी, पूनम देवी,राधिका देवी,आँचल मंडल,सीखा कुमारी,प्रकाश सिंह, संजय केसरी,सतीश श्रीवास्तवा, नरेश पाल, आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Durga Puja ceremony performed in Ludhiana Durga Puja News Pradhan Kanchan Devi Naj Guru Amardas Kaloni Gali Ek punjab