the jharokha news

आज दिनांक 20/8/2020 को ब्‍यौहारी के लोगों ने लिया स्‍वच्‍छता का संकल्‍प, चलाया सफाई अभियान

शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट: मध्यप्रदेश शासन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के आवाहन पर गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत शहर में अभियान चलाया गया जिसमें ज्वाला संस्थान के टीम लीडर रामदेव सिंह एवं स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार वर्मा व निकाय के कर्मचारियों द्वारा नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं व्यक्तिगत शौचालय को साफ सुथरा रखना एवं उनका उपयोग निरंतर करना के बारे में सलाह दी गई और ज्वाला संस्थान के टीम लीडर श्री रामदेव सिंह के द्वारा 4R अर्थात रिसायकल, रिड्यूस ,रियूज और रिफ्यूज के बारे में समझाइश दी गई साथ में रहवासियों को अपने घर से निकालने वाले गीले कचरे का होम कंपोस्ट मना कर गीले कचरे का निपटान करें जिसमें निकाय में संचालित ज्वाला संस्थान के सदस्यों की सहभागिता रही साथ ही वार्ड के लोगों को अपने घरों एवं घरों के अगल-बगल साफ सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उक्त अभियान में निकाय के प्रशासक महोदय श्री पी. के पाण्डेय जी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री जयदेव दीपांकर, उपयंत्री शकील खान, स्वच्छता निरीक्षक सौरभ कुमार ज्वाला संस्थान के कर्मचारी मुकुल द्विवेदी त्रिलोक शैलेंद्र सिंह राहुल एवं स्वच्छता शाखा के सभी कर्मचारियों की सहभागिता रही

  बिल्हौर विधानसभा की सपा नेत्री रचना सिंह का गाजीपुर जनपद में हुआ; भव्य स्वागत







Read Previous

गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस अपराधी ने खुद को लगाई आग, झुलसे चौकी इंचार्ज

Read Next

भदोही में दरिंदगी दुष्कर्म के बाद छात्रा की हत्या कर शव तेजाब से जलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.