दरभंगा। बिहार में रोज नए नए कारनामे होते रहते हैं। यह यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह मामला शिक्षा क्षेत्र है।
बताया जा रहा है बिना स्कूल आए ही मैडम जी पिछले कई साल से बिना स्कूल आए ही तनख्वाह उठाती रहीं। बिना ड्यूटी किए तनख्वाह लेने का यह मामला बहिार के दरभंगा जलिे के गौड़बोराम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेनुआ का बताया जा रहा है।
आरोप है कि एक अध्यापिका यानी मैडम जी बिना स्कूल आये ही तनख्वाह उठाती रहीं। इन मैडम जी का नाम सुप्रीति कुमारी है। धोखाधड़ी का यह खुलासा आरटीआई के मार्फ होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अध्यापिका सुप्रीति कुमारी से 4 लाख 32 हजार 638 रुपये की वसूली का आदेश भी जारी कर दिया। इसके साथ ही उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गई।
बताया जा रहा है कि शिक्षिका सुप्रीति कुमार 12 अप्रैल 2021 से ही स्कूल नहीं आ रही थी। इसके बावजूद उनके खाते में हर माह वेतन पहुंच जाता था।