Home बिहार बिना स्‍कूल आए तनख्‍वाह उठाती रहीं मैडम जी, एक झटके में चली गई नौकरी

बिना स्‍कूल आए तनख्‍वाह उठाती रहीं मैडम जी, एक झटके में चली गई नौकरी

by Jharokha
0 comments
Madam kept collecting salary without coming to school, suddenly lost her job

दरभंगा। बिहार में रोज नए नए कारनामे होते रहते हैं। यह यहां एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह मामला शिक्षा क्षेत्र है।

बताया जा रहा है बिना स्‍कूल आए ही मैडम जी पिछले कई साल से बिना स्‍कूल आए ही तनख्‍वाह उठाती रहीं। बिना ड्यूटी किए तनख्‍वाह लेने का यह मामला बहिार के दरभंगा जलिे के गौड़बोराम प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेनुआ का बताया जा रहा है।

आरोप है क‍ि एक अध्‍यापिका यानी मैडम जी बिना स्कूल आये ही तनख्वाह उठाती रहीं। इन मैडम जी का नाम सुप्रीति कुमारी है। धोखाधड़ी का यह खुलासा आरटीआई के मार्फ होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अध्‍यापिका सुप्रीति कुमारी से 4 लाख 32 हजार 638 रुपये की वसूली का आदेश भी जारी कर दिया। इसके साथ ही उनकी सेवाएं भी समाप्‍त कर दी गई।
बताया जा रहा है क‍ि शिक्षिका सुप्रीत‍ि कुमार 12 अप्रैल 2021 से ही स्कूल नहीं आ रही थी। इसके बावजूद उनके खाते में हर माह वेतन पहुंच जाता था।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles