गाजीपुर। सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को सदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचाान सिकन्दर कुमार उर्फ सीबू गांव लंगड़पुर थाना कोतवाली गाजीपुर के रूप में हुई है। इसकी पुष्टि उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र ने की है।
उपनिरीक्षक अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत वह रविवार को पुलिस टीम के साथ सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त सिकन्दर कुमार उर्फ सीबू पुत्र संजय राम निवासी लंगड़पुर थाना कोतवाली गाजीपुर को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के सुपुर्द किया गया।