Home उत्तर प्रदेश नंदगंज बाजार में हर्ष उपाध्याय को बदमाशों ने गोली मार की हत्या, हर्ष के उपर इससे पहले भी हो चुका है हमला

नंदगंज बाजार में हर्ष उपाध्याय को बदमाशों ने गोली मार की हत्या, हर्ष के उपर इससे पहले भी हो चुका है हमला

by Jharokha
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के नंदगंज बाजार में शाम के करीब चार बजे के आसपास हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये थे । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हर्ष किन्नर को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद हर्ष को मृत्यु घोषित कर दिया । वहीं पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच घटनास्थल पर जांच-पड़ताल में जुट गई है ।बता दें की ये हमला उस वक्त हुआ जब हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर नंदगंज बाजार में एक कपड़े की दुकान पर अपने लिए कपड़े ले रहे थे । तभी पीछे से आये बदमाशों ने हर्ष के सिर में गोली मार दी ।

एक साल में दुसरी बार मारी गई गोली

गाजीपुर जनपद के नंदगंज थाने क्षेत्र अंतर्गत बरहपुर निवासी हर्ष उपाध्याय उर्फ गंगा किन्नर के उपर ये पहला हमला नहीं है । इससे पहले आठ जनवरी 2024 को हर्ष उपाध्याय के उपर पहली बार बदमाशों ने उस वक्त गोली मारी थी जब वो नंदगंज बाजार से बरहपुर अपने घर जा रहे थे । हालांकि उस समय हर्ष उपाध्याय घायल हो गये थे लेकिन इलाज के बाद वो बच गये थे । उस वक्त पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया था । लेकिन इस बार किस्मत हर्ष उपाध्याय का साथ नहीं दे पाई । और इस गोली कांड में उनकी मौत हो गई। वहीं इस घटना से आहत साथी किन्नरों ने नंदगंज बाजार में निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन करने लगे । फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात हैं । और शांति बनी हुई है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles