Home उत्तर प्रदेश Ghazipur News: 15 जुआरी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद

Ghazipur News: 15 जुआरी गिरफ्तार, 30 हजार रुपये बरामद

जिले को मोहम्मदाबाद और दिलदार नगर के रहने वाले हैं पकड़े गए सभी जुआरी, मोहल्ला जफरपुरा निवासी अनस खां के नवनिर्मि मकान में बैठक कर खेल रहे थे जुआ, छापामारी कर पुलिस ने धर दबोचा

0 comments
Ghazipur News: 15 gamblers arrested, Rs 30 thousand recovered

गाजीपुर। अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस टीम द्वारा जुआ खेलते समय पन्द्रह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 30460 रुपये नकद, लकी ड्रा टिकट, कैल्कुलेटर, फोन व कलम आदि को बरामद कर कब्जे में ले लिया।
बताया गया कि मुहल्ला जफरपुरा कस्बा मुहम्मदाबाद में अवैध जुआ संचालन/खेलने की गोपनीय सूचना पर पुलिस की चार टीमें बनाई गईं। टीमों ने वहां अनस खां पुत्र अच्छू खां निवासी मुहल्ला जफरपुरा कस्बा मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर के नवनिर्मित मकान पर पहुँच कर घेराबंदी करके छापा मारा तो कई व्यक्ति कमरे के अन्दर खेलते हुए पाये गये । जिनके हाथ मे टिकट का बुकलेट , कलम दफ्ती ,कैल्कुलेटर, नगदी रुपया और मोबाईल फोन बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्तों में विरेन्द्र यादव पुत्र पारस नाथ यादव निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद, करन सागर उर्फ दरोगा पुत्र कैलाश बिंद निवासी वार्ड नं. 1 दिलदारनगर थाना दिलदारनगर, सोनू चौधरी पुत्र राजकुमार चौधरी निवासी शाहनिंदा चौकी कस्बा मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद, मेराज अहमद पुत्र स्व.अब्दुल हलीम निवासी वार्ड नं. 10 दिलदारनगर थाना दिलदारनगर, अजय गुप्ता पुत्र मोती लाल गुप्ता निवासी भट्टी मुहल्ला सदर रोड कस्बा मुहम्मदाबाद थाना मुहम्मदाबाद, साहिबे आलम पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद , सुभाष बिन्द पुत्र मन्नू बिन्द निवासी मुहल्ला युसुफपुर अकटहिंया थाना मुहम्मदाबाद, राहुल सैनी पुत्र पारसनाथ सैनी निवासी अदिलाबाद थाना मुहम्मदाबाद , रामानन्द पुत्र हरिनारायण वर्मा निवासी अदिलाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, मोहम्मद इलताफ पुत्र टेलू निवासी वकिलबाड़ी गढवा मुहल्ला वार्ड नं.04 थाना मुहम्मदाबाद, बाबर अली पुत्र फकरूद्दीन निवासी मुहल्ला जफरपुरा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, राजकुमार पुत्र लालमुनी राम निवासी अदिलाबाद थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, गिरधारी राम पुत्र सचिदानन्द निवासी मुहल्ला रौजा थाना मुहम्मदाबाद, भरत कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 प्रहलाद कुमार गुप्ता निवासी मुहल्ला अग्रवाल टोली थाना मुहम्मदाबाद तथा नसीम पुत्र बुट्टा निवासी युसुफपुरगंज अहिर टोला थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर रहे।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर मय हमराह थाना मुहम्मदाबाद व वरिष्ठ उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह मय टीम थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर शामिल रहे।

अमित उपाध्याय



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles