Home उत्तर प्रदेश दिल दहला देने वाला हादसा: कुदरत ने एक ही परिवार के तीन लोगों की ली जान

दिल दहला देने वाला हादसा: कुदरत ने एक ही परिवार के तीन लोगों की ली जान

गाजीपुर के दिलदारनगर में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी और 6 माह के बेटे की दर्दनाक मौत

by rajnish mishra
0 comments

रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाने क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । इस घटना को जीसने भी देखा सुना उसका दिल दहल गया। ये घटना किसी अपराधी ने नहीं बल्कि कुदरत ने की है ।

कुदरत ने ली पति-पत्नी व छः माह के बेटे की जान

गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर थाने क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी रविशंकर सिंह पत्नी सरोज व छः माह के बेटे अंकुश आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना के मुताबिक कर्मा गांव निवासी रविशंकर सिंह गुरूवार की सुबह अपने ससुराल भदौरा विकास खंड के सुरझा से अपने ससुराल से अपने घर कर्मा आ रहे थे । साथ में पत्नी व छः माह का पुत्र भी मोटरसाइकिल पर सवार था । ये तीनों लोगो के उपर सुबह नौ बजे के करीब आकाशीय बिजली आ गिरी तब ये तीनों वहीं अचेत हो गये ।

आसपास के लोग इन तीनों को तुरंत दिलदारनगर के निजी अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने इनको रेफर कर दिया । तब लोगों ने इनको दुसरे अस्पताल ले कर गये । जहां डाक्टरों ने तीनों लोगो को मृत घोषित कर दिया । इनके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों समेत गांव क्षेत्र में कोहराम मच गया । सूचना मिलते ही दिलदारनगर पुलिस समेत लेखपाल भी मौके पर पहुंच गये । वहीं पुलिस ने बताया की तीनों शवों को कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

rajnish mishra

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में जन्म । प्रारंभिक और ग्रेजुएशन तक की शिक्षा भी वहीं पर । पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय । पिछले छह साल से thejharokha.com से जुड़े हैं। संपर्क नं. 9889688876



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles