जौनपुर। उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के तीन शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है। इसमें हेडमास्टर सहित सहायक अध्यापक भी शामिल हैं। इन तीनों शिक्षों को संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इनपर अंकपत्रों में कूटरचना कर अध्यापक की नौकरी हासिल करने का आरोप है। एफआईआर की यह कार्रवाई शिक्षा अधिकारी रामनगर की शिकायत के आधार पर हुई है।
बताया जा रहा है विभाग ने एसटीएफ से जब जांच करवाई तो मती यादव, चंद्रावती, कुमारी संगम, रविंद्र नाथ यादव, रमेश कुमार मौर्य, निशांत जहां और श्याम नारायण राम की डिग्री फर्जी पाई गई थी। इन सभी आरोपी शिक्षकों को साल 2024 में ही शिक्षा विभाग की ओर से बर्खास्त कर दिया गया था, लेकिन मामले में निशांत जहां, श्याम नारायण राम, कुमारी संगम के खिलाफ प्राथमिकी नहीं दर्ज हो पाई थी। जो एफआईआर दर्ज करने की यह कार्रवाई गत शुक्रवार की गई। इन सभी आरोपी अध्यापकों पर अंकपत्रों में कूटरचना कर धोखाधड़ी करने आ आरोप है।