उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से हत्या के मामले में एक हैरान कर देन वाली घटना सामने आई है, जिसे जान कर पुलिस है दंग रह गई। यहां एक महिला ने पहले प्रेमी संग मिल कर अपने पति की हत्या की। इसके बाद पति के शव को लेकर प्रेमी संग मोटरसाइिकल पर करीब 8 किमी: तक घूमती रही। इसके बाद शव को झाड़ियों फेंक दिया और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को कुंए में फेंक कर साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। अब पुलिस ने आरोपी पत्नी बिंदु खरवार और उसके प्रेमी समसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ में बिंदु ने बताया कि उसने अपने पति भाजपा बूथ अध्यक्ष प्रेम मोहन उर्फ डाक्टर खरवार की अपने प्रेमी समसाद के साथ मिल कर रात को सोते समय कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी थी। बता दें कि अमवाखोह टोला निवासी भाजपाा बूथ अध्यक्ष जुगैल द्वितीय प्रेम मोहन की 12 अक्टूबर को नेवारी मार्ग के तुर्रा पहाड़ी पर झाड़ियों में लाश मिली थी। पुलिस को सोमवार को सुबह सूचना मिली कि हत्या के आरोपित चौरा गांव में छिपे हैं। पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।