बलिया। नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने पहले पत्नी और पिता के साथ मारपीट की इसके बाद गंडासे से को काट डाला। आरोपी की पहचान रूपेश तिवारी के रूप में हुई है। यह घटना उत्तर प्रदेश बलिया जिले के सुरेमनपुर की बताई जा रहा है। बताया जा रहा है आरोपी रूपेश पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था।
बताया जा रहा है कि रूपेश शराब के नशे में धुत्त कर कर पहेले पत्नी रीना की लोहे के राड से पिटाई की। इसके बाद एक साल के बेटे की हत्या कर दी। इस संबंध में थाना सुरेमनपुर की पुलिस पत्नी रीना की शिकायत पर रूपेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे काबू कर लिया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है1
पुलिस को दी शिकायत में रीना ने आरोप लगाया कि उसका पति रूपेश करीब तीन माह से अवैध संबंध का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट करता है। गत शनिवार चार अक्टूबर को भी वह नशे की हालत में घर पहुंचा और उसके साथ मारपीट करने लगा। रीना ने बताया कि जब उसके ससुर कमलेश तिवारी उसे बचाने आए तो रूपेश उनके साथ भी मारपीट करने लगाा। इसके बाद वे लेाग भाग कर पड़ोस में चले गए। इस दौरान उनकी तनी साल की बेटी अनन्या और एक साल का बेटा किन्नू घर पर ही रह गए। आरोपी रूपेश ने गंडासे से एक साल के किन्नू से जबड़े पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
रीना ने पुलिस को बताया कि दूसरे दिन रविवार को सुबह जब वह घर पहुंची तो देखा कि खून से लतपथ किन्नू चारपाई पर पड़ा है। वे लोग उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने किन्नू को मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।