Home उत्तर प्रदेश ghazipur news: रानीपुर गांव निवासी अम्बिका यादव ने नोनहरा थानाध्यक्ष पर लगया गंभीर आरोप थानाध्यक्ष ने कहा आरोप बेबुनियाद

ghazipur news: रानीपुर गांव निवासी अम्बिका यादव ने नोनहरा थानाध्यक्ष पर लगया गंभीर आरोप थानाध्यक्ष ने कहा आरोप बेबुनियाद

by Jharokha
0 comments
Ghazipur News: Nohra police station in-charge slapped an elderly man

ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) नोनहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर गांव निवासी 75 वर्षीय अम्बिका यादव ने नोनहरा थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाया है । आरोप लगाते हुए बुजुर्ग अम्बिका यादव ने बताया की नोनहरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह व कांस्टेबल प्रकाश यादव ने उनके साथ 24 दिसंबर को थाने परिसर में बदसलूकी करते हुए मारपीट की हांलाकि इस संबंध नोनहरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा की उनके द्वारा लगाये जा रहे आरोप निराधार है । उनके साथ थाने में कोई बदतमीजी नहीं की गई है ओर ना ही उनके साथ कोई मारपीट की गई ।

ये है पुरा मामला

नोनहरा थाने क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अम्बिका यादव ने बताया की सन् 1985 में अपने व अपने भाई के नाम गांव में ही एक जमीन का बयनामा कराया था । उन्होंने बताया की जिस जमीन का बयनामा कराया था वो जमीन बालेश्वर सिंह पुत्र बालगोविंद सिंह की थी । अम्बिका यादव ने बताया की इसी जमीन पर बालेश्वर के पुत्रों ने चकबंदी में जाकर फर्जी मुकदमा करा दिया । इसी मुकदमे की सुनवाई चल रही थी । इसी मामले में पांच जनवरी को अगली तारीख भी थी ।

24 दिसंबर को बालेश्वर के पुत्रों ने एक साजिश के तहत नोनहरा थाने में एक तहरीर दी जिसके आधार पर नोनहरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने मुझे थाने बुलाया उनके बुलाने के बाद मैं अपने भाई व बेटे के साथ थाने पहुंचा व जमीन के कागजात उन्हें दिखाया जैसे ही कागजात दिखाया थानाध्यक्ष हम पर भड़क गये । अम्बिका यादव ने थानाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा की ज्यादा नेता बनते हो सारी नेता गीरी निकाल देंगे । ये कहते हुए दो तीन थप्पड़ जड़ दिया । इसके उपरांत वहां मौजूद कांस्टेबल प्रकाश यादव ने भी लाठी से हमे मारना शुरू कर दिया । ये नजारा वहां मौजूद सारे फरियादियों ने भी देखा ।

रानीपुर गांव निवासी अम्बिका यादव ने बतया की इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को पत्र द्वारा दिया हूं । अगर पुलिस अधीक्षक महोदय के यहां से न्याय नहीं मिला तो आगे तक मै जाउंगा । वहीं एस एसपी ग्रामीण बलवंत कुमार ने कहा की ऐसी कोई घटना मेरे संज्ञान में नहीं है । अगर ऐसी घटना घटी है तो ये शर्मनाक घटना है । जानकारी होते ही मै स्वयं इस घटना की जांच कराउंगा । घटना सही होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी ।

थानाध्यक्ष ने कहा आरोप बेबुनियाद

इस संबंध में जब नोनहरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की ये आर्मी से है ये एक जमीन काफी दिनों से कब्जा किये हुए थे । जिसे एसडीएम साहब के आदेश के बाद राजस्व टीम व पुलिस जाकर पतरगड्डी करा दी व दुसरे पक्ष के लोगों को जो जमीन मिली थी तो वो लोग तारबंदी कर सरसों बो दिया । तो अम्बिका यादव ने जाकर उनकी जमीन को जोत दिया । इसी मामले में तहरीर के आधार पर उनका धारा 151 में चलान कर दिया । इनके साथ कोई भी बत्तमीजी नहीं की गई है । ये अन्य लोगों के कहने पर हमारे उपर आरोप लगा रहे है ।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles