the jharokha news

Amritsar News : नशे से युवक की मौत, हाथ में ही रह गई बाइक की चाबी, औंधे मुंह जमीन पर गिरा

Pnjab News: नशे के लिए नहीं मिला पैसा तो कर दी पत्नी की हत्या

अमृतसर : गुरु नगरी में जहां लोग स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे थे वहीं एक युवक की नशे के सेवन से जान चली गई। यह घटना Amritsar के पॉश इलाका रजीत एवेन्यू के सी ब्लॉक की है।
उल्लेखनीय है कि पंजाब में नशे पर राजनीति भी खूब होती हैं यहां तक कि सरकारें भी नशे के मुद्दे पर बन रही हैं, लेकिन इसे रोकने के लिए जरूरत के मुताबिक कुछ नहीं किया जाता।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक औंधे मुंह जमीन पर गिरा है और बाइक की चाबी उसके हाथ में ही है। जबकि उसकी मोटरसाइकिल पास में ही पड़ी है। वीडियो में दिख रहा युवक पहनावे कदकाठी से किसी संभ्रांत परिवार का और शिक्षित लग रहा है।

बताया जा रहा है कि यह वीडिया सी ब्लाक में रहने वाले लोगों ने बना कर वायरल किया है। साथ ही इसकी सूचना भी थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस को दी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान करने के लिए शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।







Read Previous

15 अगस्‍त 1947: भारत विभाजन का विष पिया, दस साल मजदूरी की, फिर पहुंचे डिप्टी स्पीकर के पद तक

Read Next

History of Ghazipur, गाजीपुर एक ऐतिहासिक यात्रा