रजनीश कुमार मिश्र ( गाजीपुर) अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे अभियान के तहत बरेसर पुलिस ने शुक्रवार को बीयर की दुकान से लुटपाट करने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ कर घटना का खुलासा कर दिया । तेजतर्रार थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की बीयर की दुकान में तोड़फोड़ कर लुटपाट करने वाले धनंजय सिंह पुत्र मंगला सिंह, झन्झन सिंह उर्फ आनंद सिंह पुत्र अशोक सिंह , अमन सिंह पुत्र अजय स़िह,अनुज सिंह पुत्र अशोक सिंह सभी थाने क्षेत्र के शेरपुर ढो़टारी के ही रहने वाले है । उन्होंने बताया की सेल्समैन के द्वारा अज्ञात में बीयर की दुकान में तोड़फोड़ कर लुटपाट करने वालों के खिलाफ तहरीर दिया गया था ।
तहरीर के ही आधार इस घटना की छानबीन की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आप लोग जिसे तलाश कर रहे है । वो लोग बनवा नहर के पास मौजूद है । सूचना मिलते ही मै अपनी टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गये उक्त स्थान पहुंचा तो वहां मौजूद लोग हम लोगों को देख कर भागने लगे तभी टीम उन चारों को दोड़ा कर पकड़ लिया व थाने लेकर चले आये । जहां पुछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना जूर्म कबूल करते हुए बताया की साहब हम लोग ही बीयर की दुकान से लुटपाट किया है ।
पुलिस ने बताया की इनके पास से लूट को आठ हजार तीन सौ रुपये भी बरामद हुए है । पुलिस ने बताया की इनके उपर मु0 अ0 सं0 64/24 धारा 323/504/506/427/452/392/411 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया ।