
रजनीश कुमार मिश्र Barachawar (Ghazipur) : राज्य में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत आचारसंहिता लागू है।तो वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार अगर कोई भी प्रत्याशी आचारसंहिता के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके उपर सख्त कार्यवाही कि जायेगी। लेकिन कुछ ऐसे प्रत्याशी है,जो चुनाव आयोग के आदेशों को दरकिनार कर सारे नियमों को तोड़ते हुए चुनाव प्रचार करने में लगे हुए है।
तो वही पुलिस भी ऐसे प्रत्याशियों के उपर कार्यवाही करने से पिछे नहीं हट रही हैं। ताजा मामला बरेसर थाने क्षेत्र का है।जहां बरेसर पुलिस (police) ने पोस्टर व साउंड लगा विकेंड लॉकडाउन के दिन चुनाव प्रचार कर रहे वाहन को कब्जे में लेकर जिलापंचत प्रत्याशी के उपर आचारसंहिता व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया।
जिलापंचत प्रत्याशी अनिता देवी पत्नी अनिल कुमार के उपर मुकदमा दर्ज
पुलिस (police) ने बताया की जिलापंचत प्रत्याशी अनिता देवी पत्नी अनिल कुमार के उपर महामारी एक्ट व आचारसंहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की बरेसर बाजार म़े एक पिकअप पर तीन तरफ पोस्टर लगा हुआ था।और उपर दोनों तरफ साउंड बाध चुनाव प्रचार किया जा रहा था।
जबकि चुनाव आयोग के आदेशानुसार कोई भी प्रत्याशी पोस्टर व साउंड के साथ चुनाव प्रचार नहीं करेगा।बरेसर थानाध्यक्ष शशि चंद्र चौधरी ने बताया की वहीं कोरोना जैसे खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को विकेंड लॉकडाऊन लगया गया है।इस दौरान कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकलेगा और ना ही कोइ वाहन चलेगा।पुलिस (police) ने बताया की जिलापंचत प्रत्याशी द्वारा इन सारे नियमों को तोड़ा गया है।जिलापंचत प्रत्याशी अनिता देवी के उपर धारा 171 व 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।