Home देश दुनिया Crime News: पंजाब में मध्यप्रदेश के युवक की हत्या, भिंड जिले का रहने वाला था धमेंद्र

Crime News: पंजाब में मध्यप्रदेश के युवक की हत्या, भिंड जिले का रहने वाला था धमेंद्र

by Jharokha
0 comments
Crime News: Youth from Madhya Pradesh murdered in Punjab, Dharmendra was a resident of Bhind district.

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर में मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले एक युवक की कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान धमेंद्र कुमार निवासी जिला भिंड मध्यप्रदेश के रूप में है।

बताया जा रहा है धमेंद्र गुरदासपुर जिले के कस्बा भैणी मियां खा में रह कर गोल गप्पों रेहड़ी लगता था। और इसी कस्बे में परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। मृतक धमेंद्र की पत्नी अंजली कि शिकात पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की यह घटना रविवार देर शाम की बताई जा रही है।

इस संबंध में धर्मेंद्र के जीजा उदयवीर ने बताया कि वह भी मध्यप्रदेश का रहने वाला है और गोल गप्पों की रेहड़ी लगाता है। उसने बताया कि वह रविवार की रात लगभग दस बजे दुकान से घर लौट आया था। उसे रात करीब साढ़े दस बजे फोन आया कि धर्मेंद्र का किसी के साथ विवाद हो गया है। उदयवीर ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि धमेंद्र का शव पड़ा हुआ था।

थाना भैणी मियां खां के एसएचओ सुरिंदर पाल ने कहा कि शव को पोर्स्टमाटम करवा कर उसकी पत्नी को सौंप दिया गया है। धर्मेंद्र के सिर पर चोट का निशान है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jharokha

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।



You may also like

द झरोखा न्यूज़ आपके समाचार, मनोरंजन, संगीत फैशन वेबसाइट है। हम आपको मनोरंजन उद्योग से सीधे ताजा ब्रेकिंग न्यूज और वीडियो प्रदान करते हैं।

Edtior's Picks

Latest Articles