
Ghazipur News: रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर (गाजीपुर) बाराचवर ब्लाक अंतर्गत मनीरपुर गांव में शुक्रवार की रात धन्वती देवी पत्नी राजाराम के झोपड़ी में आग लग गई । आग लगने के वजह से धन्वती देवी का लाखों का नुकसान हुआ है ।आग की सूचना मिलते ही बरेसर थानाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह बाराचवर चौकी प्रभारी अनील मिश्रा मौके पर पहुंच जांचपड़ताल की । प्राप्त सूचना के मुताबिक बाराचवर ब्लाक अंतर्गत मनीरपुर गांव निवासी धन्वती देवी रोज की भांति शुक्रवार की रात भी पशुओं को झोपड़ी में बाध राख डाल कर सोने चली गई ।
रात करीब 12 बजे के आसपास झोपड़ी में आग लग गई । परिजनों की चीखपुकार सुन जब तक आसपास के लोग आते आग विकराल रूप धारण कर लिया । ग्रामीणों द्वारा काफी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । आग लगने के वजह से झोपड़ी में बांधे गये दो बकरी दो बकरी बच्चे एक गाय, चावल गेहूं,चौकी ,आलू कपड़ा समेत झोपड़ी में रखे सारे समान जल कर खाक हो गये । पीड़िता धन्वती देवी ने बताया की पशुओं को बांधने के बाद पशुओं को राख डाल हम सभी लोग सोने चले गये आग कैसे लगी कोई जानकारी नहीं है ।
इस घटना की सूचना मिलते ही पशुचिकित्सक मौके पर पहुंच मृत पशुओं का निरीक्षण किया । वहीं हल्का लेखपाल भी मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट लगादी । मनीरपुर ग्रांम प्रधान राजनेत ने बताया की मौके पर थानाध्यक्ष चौकी प्रभारी पशुचिकित्सक व लेखपाल मौके पर पहुंच निरीक्षण किया है।