
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह से पुरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है । बीजली ना होने के वजह से लोग पानी व उजाले के लिए तरस रहे है । तो वहीं जनपद.के अधिकांश जगहों पर विद्युत आपूर्ति बहाल.हो चुकी है ।बाराचवर उपकेंद्र के जेई से लेकर लाईनमैन तक सभी.लोग अपना फोन.बंद किये हुए है । यही नहीं बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारी डीएम के आदेश को भी ठेंगा दिखा अपनी मनमानी कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है।
ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवर के उपरांत व गाजीपुर जिलाधिकारी के सख्त चेतावनी के बाद जनपद में शाम होते होते कुछ जगहों पर सपलाई चालू हो गई तो वहीं कुछ जगहों पर कर्मचारियों की मनमानी के वजह से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी जहां आपूर्ति बहाल नहीं हुई वहां के कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर फरार हो गये है।
गाजीपुर जनपद के बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह.से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी सभी कर्मचारी आदेश के बाद भी उपकेंद्र पर मौजूद नहीं है । कर्मचारियों के ना होने से उपकेंद्र पर ग्रामीण पहुंचने लगे जिसके वजह से हंगामा भी हो सकता है । बाराचवर उपकेंद्र पर मौजूद लेखपाल ने बताया की जनपद से फारुकी नामक व्यक्ति की बाराचवर उपकेंद्र डीयुटी लगी है । लेकिन वो भी उपकेंद्र मौजूद नहीं है । किसी अनहोनी को देखते हुए बाराचवर चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है ।