the jharokha news

ghazipur news: बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह से सपलाई बाधित

ghazipur news: Due to the arbitrariness of the employees of Barachwar sub-centre, the supply was interrupted

Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह से पुरे क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है । बीजली ना होने के वजह से लोग पानी व उजाले के लिए तरस रहे है । तो वहीं जनपद.के अधिकांश जगहों पर विद्युत आपूर्ति बहाल.हो चुकी है ।बाराचवर उपकेंद्र के जेई से लेकर लाईनमैन तक सभी.लोग अपना फोन.बंद किये हुए है । यही नहीं बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारी डीएम के आदेश को भी ठेंगा दिखा अपनी मनमानी कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे है।

  मंदिर में युवक की गला काटकर हत्या चौखट पर मिला खून से लथपथ शव

ऊर्जा मंत्री के कड़े तेवर के उपरांत व गाजीपुर जिलाधिकारी के सख्त चेतावनी के बाद जनपद में शाम होते होते कुछ जगहों पर सपलाई चालू हो गई तो वहीं कुछ जगहों पर कर्मचारियों की मनमानी के वजह से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी जहां आपूर्ति बहाल नहीं हुई वहां के कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर फरार हो गये है।

गाजीपुर जनपद के बाराचवर उपकेंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के वजह.से आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी सभी कर्मचारी आदेश के बाद भी उपकेंद्र पर मौजूद नहीं है । कर्मचारियों के ना होने से उपकेंद्र पर ग्रामीण पहुंचने लगे जिसके वजह से हंगामा भी हो सकता है । बाराचवर उपकेंद्र पर मौजूद लेखपाल ने बताया की जनपद से फारुकी नामक व्यक्ति की बाराचवर उपकेंद्र डीयुटी लगी है । लेकिन वो भी उपकेंद्र मौजूद नहीं है । किसी अनहोनी को देखते हुए बाराचवर चौकी पुलिस मौके पर मौजूद है ।








Read Previous

Ghazipur News: चार नाबालिग समेत दुष्कर्म के पांच आरोपियों को सैदपुर पुलिस ने पकड़ा

Read Next

Ghazipur News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का छलावा, बाराचवर के लोगों को मिल रही प्राथमिक सेवा