the jharokha news

Ghazipur News: पुलिस के सामने पैकवली गांव में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन घायल

Ghazipur News: पुलिस के सामने पैकवली गांव में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन घायल

रजनीश कुमार मिश्र बाराचवर–करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पैकवली गांव मे सोमवार की शाम को दबंग किस्म के लोग तथा गंगेस्टर सहित अन्य मामलो मे वांछित गोलबंद अश्वनी सिंह पुत्र प्रेम सिंह,बृजेश सिंह पुत्र प्रेम सिंह,पूर्व प्रधान उमाशंकर यादव पुत्र जगरनाथ यादव,संजय यादव पुत्र जगरनाथ यादव,रामअवध यादव,मंजीत यादव पुत्र रंमाशंकर यादव,व रोहित यादव पुत्र रामअवध यादव ने लाठी डडे तथा धारदार हथियार से लैस होकर करीमुद्दीनपुर पुलिस के सामने जमकर मारपीट किये जिसमे मनोज सिंह पुत्र जय गोविंद सिंह,

नीरज सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह,सुशील सिंह पुत्र कमलेश सिंह,टुन टुन सिंह पुत्र कमीता सिंह बुरी तरह से घायल हो गये है।करीमुद्दीनपुर पुलिस ने सभी घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर लाई जहा से चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर गंम्भीर स्थिति को देखते हुए घायलो को जिलाहास्पीटल के लिए रेफर कर दिया।वही मनोज सिंह ने सात लोगो के खिलाफ नामजद करीमुद्दीनपुर थाने मे मुकदमा पंजिकृत कराया है,वही करीमुद्दीनपुर पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर हमलावरो को गिरफ्तारी के लिए दबिस दे रही है।







Read Previous

Ghazipur News: अज्ञात बदमाशों ने युवक को घेरकर दिन-दहाड़े को मारी गोली

Read Next

POCSO case: पॉक्सो केस की सुनवाई यदि हो सुस्त…तो कैस हो नाबालिगों का सर्वोत्तम हित