
Ghazipur news: रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर।मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने थाने परिसर में अपने पुलिसकर्मियों के साथ योगा कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।तो वही बाराचवर ब्लाक मुख्यालय में विकास खंड अधिकारी शिवांकित वर्मा ने भी योगा कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।इस अवसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने कहा की शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए योगा करना अतिआवश्यक है।उन्होंने कहा की योगा करने से लोग तंदुरुस्त तो रहेंगे ही।
साथ ही किसी प्रकार की बीमारी भी नहीं होगी।उन्होंने कहा की लोगों को चाहिए की सुबह उठ कर सबसे पहले योगा करे।वही शिवांकित वर्मा ने योगा करते हुए कहा की किसी भी बीमारी का इलाज योगा है।उन्होंने कहा की योगा करने से मन और स्वास्थ्य दोनों ठीक रहता है।उन्होंने कहा की किसी भी बीमारी का बगैर पैसे का ईलाज है,योगा।खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा ने अपने ब्लाक क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा की आप लोग हर रोज योगा करे।ताकि आप लोग स्वस्थ रहें।