
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में विजली विभाग की मनमानी जोरो पर पब्लिक को गुमराह करके कर रहे है मोटी रकम की वसूली विजली विभाग से ठेकेदार एल एन टी के नादान महल पावर हाउस के कर्मचारी बनकर कर रहे है क्षेत्र में वसूली नादान महल के एस डी ओ परविंदर कुमार घटना से पल्ला झाड़ते नजर आए चौक के अंतर्गत अशरफ़ाबाद क्षेत्र में इस्मार्ट मीटर के नाम पर वसूली करने आये कर्मचारी शहनवाज के भेजे हुए दो कर्मचारिओ से हुई बहस कंज्यूमर ने मांगा आई कार्ड तो कहने लगे कि हम खुद आई कार्ड है और कहने लगे कि तुम्हारे मीटर के अन्दर बाईपास हैं तुम्हारे ऊपर मुकदमा करने जा रहा हूं
कंज्यूमर विजय कुमार कस्यप को डरा धमका कर दो बार पैसे वसूल कर ले गये विजली विभाग एल एन टी के पूर्व कर्मचारी संजय साहू ने बताया कि हमारे दोस्त के मामा विजय कुमार कश्यप मकान नम्बर 295/173 अशार्फ़बाद में एल एन टी के कर्मचारी बनकर शाहनवाज के भेजे हुए दो कर्मचारियों से करा रहे है वशूली करने आये थे शहनवाज के भेजे हुए दो कर्मचारी
एल एन टी के पूर्व कर्मचारी संजय साहू मौके पर पहुचकर जब इसका विरोध किया व आई कार्ड मागा तो एल एन टी के शाहनवाज के भेजे हुए कर्मचारी गली गलौज व धक्का मुक्की करने लगे और कहने लगे कि तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखवाएंगे और तुम्हे कही भी किसी विभाग में काम नही करने देंगे
एल एन टी के पूर्व कर्मचारी संजय साहू ने बताया कि हमारे पास वीडियो मौजूद है वसूली करने आये कर्मचारी शहनवाज के भेजे हुए कर्मचारियों की शाहनवाज से बात किया तो बताया कि हमारा उन लोगो से कोई मतलब नहीं है हम उन लोगो को नही जानता हूं और हमारा दूसरा क्षेत्र है और उन लोगो का नाम हमे नही मालूम है कि ओ लोग कहा से आये थे |
अब देखने का विषय ये है कि ऐसे लोगो के ऊपर कार्यवाही होती है कि नहीं विजली विभाग के आला अधिकारी ऐसे कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही कब करेगे कि क्षेत्र में मोटी रकम वसूली के लिए छोड़े रहेंगे |