अमृतसर । देशभर में 15 अगस्त रवीवार को स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाई गई। इस दौरान सरकार और गैर सरकार प्रतिष्ठानों, स्कूलों-कॉलेजों, रेलेवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
पाकिस्तान से लगती अमृतसर, फाजिल्का और तरनातरन बार्ड पर बीएसएसफ के जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उसे सलामाी दी। अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय अटारी सीमा पर ध्वजारोहण के बाद भारत की तरफ से बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाइयों का टोकरा भेंट किया। और स्वतंत्रता दिवस की बधाई थी।
पाकिस्तान ने भी 14 अगस्त को भेंट की थी मिठाई
इसी तरह पाकिस्तान की तरफ से भी पाकिस्तान की स्वतंत्रता दिवस पर 14 अगस्त को पाक रेंजर्स ने बीएसएफ जवानों को मिठाइयों को टोकरा भेंट कर भारत को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। बता दें की पाकिस्तान में 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है और भारत में 15 अगस्त को