भेलसर(अयोध्या) देश मे भयानक कोरोना महामारी का दूसरा चरण चल रहा है इस संक्रमण की चपेट में आने से जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है और आये दिन लोग इस बीमारी से संक्रमित हो रहे हैं।
इस घातक महामारी से बचाव एवं सुरक्षा के लिए नगर पालिका परिषद के मीरापुर वार्ड में पूरे वार्ड के प्रत्येक घर में सेनेटाइजर का छिड़काव करवाकर वार्ड को सेनेटाइज करवाया गया।इस दौरान वार्ड के प्रत्येक घरों मंदिरों एवं मस्जिदों में मशीन द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।
सभासद प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने कहा कि उनकी भरपूर कोशिश रहेगी कि उनके वार्ड में कोई भी व्यक्ति इस महामारी की चपेट में आकर संक्रमित न होने पाए।वार्ड के किसी भी नागरिक को इस बीमारी से सम्बंधित दवा या अन्य उपकरण की जरूरत पड़ती है तो वे उसके लिए 24 घंटे हाजिर है।उन्होंने वार्ड सहित पूरे नगर तथा क्षेत्र वासियों से अपील की है|
इस महामारी में आप लोग सुरक्षा का पालन करें हमेशा मास्क पहने और जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले अनावश्यक रूप से बाहर न निकले।हम लोग इस महामारी को हराने में जरूर कामयाब होंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी राम सागर यादव,अनिल कुमार यादव,युवा नेता संदीप यादव सहित वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।