गाजीपुर। माफियाओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार फूल एक्शन में है। संगठित अपराध को अंजाम देने वाले माफियाओं के कब्जों को खाली करवाने अवैध निर्माणों को ध्वस्त कराने, अवैध संपित्त को कुर्क करने के साथ ही अवैध शस्त्र लाइसेंसों को निलंबि करने की कार्रवाई प्रशासन की ओ से की जा रही है।
इसकी कड़ी के साथ जिला प्रशासन मंगलवार को मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी पत्नी अफसा अंसारी के निर्माणाधीन शॉपिंग कांप्लेक्स पुलिस ने कुर्क कर दिया है। इस कांप्लेक्स की कीतम पीडब्ल्यू डी के अनुसार करीब दो करोड 84 रुपये बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि यह कांप्लेक्स गाजीपुर कोतवाली ड्योढ़ी बल्लभदास मोहल्ले में बन रहा था। इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसास सिंह आदेश कुर्की की कार्रवाई की है।