
गांव सुसुंडी के पशुपाकों ने जाना ठंड में कैसे करे पशुओं का रखरखाव
गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जिले के सुसुंडी गाव में आडियो कॉन्फ्रेंस के मार्फत पशुपालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सावित्री वाई फुले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं ने पशुओं में होने वाली बिभिन्न समस्यायों जैसे , किलनी की समस्या, खुरपका-मुंहपका, बीमा, पेट की विमीरी, पशु गर्मी से संबंधित, पशुओं के चारा से संबंधित, ठंड में जानवरों का रख रखाव, गाविन से सम्बन्धित बिभिन्न समस्यायों की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम के माध्यम से वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा: हरिवंश सिंह नें पशुपालकों की समस्या का समाधान किया। इस आडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के पशुपालक मीना, पूजा, सोनिया, चन्दा देवी, संजय राजभर शामिल थे आदि मौजूद रहे।