the jharokha news

गांव सुसुंडी के पशुपाकों ने जाना ठंड में कैसे करे पशुओं का रखरखाव

गांव सुसुंडी के पशुपाकों ने जाना ठंड में कैसे करे पशुओं का रखरखाव

गांव सुसुंडी के पशुपाकों ने जाना ठंड में कैसे करे पशुओं का रखरखाव

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से जिले के सुसुंडी गाव में आडियो कॉन्फ्रेंस के मार्फत पशुपालन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सावित्री वाई फुले स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं ने पशुओं में होने वाली बिभिन्न समस्यायों जैसे , किलनी की समस्या, खुरपका-मुंहपका, बीमा, पेट की विमीरी, पशु गर्मी से संबंधित, पशुओं के चारा से संबंधित, ठंड में जानवरों का रख रखाव, गाविन से सम्बन्धित बिभिन्न समस्यायों की जानकारी दी गई।

  लाभ का सौदा है पुदीने की खेती

इस कार्यक्रम के माध्यम से वरिष्ठ पशु चिकित्सक डा: हरिवंश सिंह नें पशुपालकों की समस्या का समाधान किया। इस आडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पशुपालकों का मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम के दौरान गाँव के पशुपालक मीना, पूजा, सोनिया, चन्दा देवी, संजय राजभर शामिल थे आदि मौजूद रहे।








Read Previous

मुख्तार अंसारी की पत्नी का गाजीपुर में बन रहा शॉपिंग कांप्लेक्स कुर्क, कीमत दो करोड़ से अधिक

Read Next

रघुवरगंज चट्टी पर संदिग्ध परिस्थितियों में चली गोली

Leave a Reply

Your email address will not be published.