Table of Contents
रजनीश कुमार मिश्र गाजीपुर। सुभासपा (सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी) के गाजीपुर के जखनियां सीट से विधायक बेदी राम नाम भी पेपर लीक मामले में जुड़ गया है । विधायक बेदी राम का एक वीडियो भी सोशल साइट पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें विधायक जी एक युवक से बात करते हुए नजर आ रहे हैं । वायरल वीडियो में युवक विधायक जी से अपना पैसा मांग रहा है । वायरल वीडियो के संबंध में उनका पक्ष जानने के लिए चार बार फोन किया गया तो विधायक जी ने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा ।
पेपर लीक से जुड़ा नाम
एक युवक विधायक जी के आवास पर पहुंच अपना पैसा मांग रहा है । इसी बात को लेकर विधायक बेदी राम और पैसे देने वाले युवक के बीच बहस हो रही है । वायरल वीडियो में माननीय कहते हुए नजर आ रहे हैं, की मैं विहार ,मध्यप्रदेश, राजस्थान और आन्ध्र प्रदेश जैसे कई राज्यों में युवकों को भर्ती कराया हूं। वायरल हो रही वीडियो में साफ सुना जा सकता है की विधायक जी कह रहे हैं की मैं 40-40 लोगों को भर्ती करता हूं । विधायक बेदी राम युवक से ये भी कह रहे हैं की मेरा नाम मत लेना ।
जौनपुर का रहने वाला है युवक
जिस युवक ने ये वीडियो बनाया है वह जौनपुर जनपद का निवासी है । वीडियो बनाने वाला युवक क़रीब तीन माह पहले विधायक बेदी राम से मिलने उनके आवास गाजीपुर आया था । जहां बातचीत के दौरान युवक ने विधायक का वीडियो बना लिया । वीडियो बनाने के बाद युवक विधायक बेदी राम से अपने पैसे मांग रहा था । विधायक बेदी राम युवक के पैसे देने से कतराने लगे । यहां तक विधायक बेदी राम को युवक का फोन आते ही करंट लग जाता था । वीडियो वायरल करने वाला युवक दो चार दिन पहले मिलने की भी कोशिश की लेकिन बेदी राम नहीं मिले । तब युवक ने वीडियो वायरल कर दिया ।
आजमगढ़ के रहने वाले हैं बेदी राम
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के जखनियां विधानसभा सीट से विधायक मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले हैं । विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर ने बेदी राम को जखनियां सीट से टिकट दिया था । जहां से वो जीतकर विधायक बने हैं ।
लखनऊ एसटीएफ ने पहले भी किया था गिरफ्तार
बता दें की बेदी राम का नाम पेपर लीक मामले में पहली बार नहीं आया है । इससे पहले भी बेदी राम का नाम रेलवे पेपर लीक मामले में सन् 2014 में आया था । तब लखनऊ एसटीएफ ने बेदी राम को लखनऊ के आशियाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था । कल ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेपर लीक मामले में खड़ा कानून पास किया था । और आज बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के विधायक का नाम आ गया ।