the jharokha news

करोड़पति मालकिन को अपने ही नौकर से हुआ प्‍यार, आगे क्‍या हुआ जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

रायसेन (मध्‍य प्रदेश) : यहां प्रेम का एक अनोखा मामला सामने आया है। यह प्रेम कहानी फिल्‍मी नहीं फिर भी किसी फिल्‍म कहानी से कम नहीं है। एक करोड़पति स्‍टील कारोबारी महिला का अपने ही नौकर से प्‍यार हो गया। यही नहीं यह मालकिन अपने नौकर के साथ गत चार साल से पति-पत्‍नी की तरी साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि इस बीच नौकर अपने छत्‍तीसगढ़ से वापस अपने मध्‍य प्रदेश के रायसेन के किशनपुर आ गया। इस दौरान नौकर ‘पति’ से जुदाई का गम यह करोड़पति मालकिन सह न सकी और उसे वापस लेने जाने के लिए उसके घर पहुंच गई।

  शिवराज के शहडोल से भड़की,व्यौहारी को जिला बनाने की आग

लिव-इन में रह रहे थे दोनो

प्रेमी को लेने मध्‍य प्रदेश के रायगढ़ पहुंची छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी महिला ने बताया कि उसका स्‍टील का करोड़ो का कारोबार है। उसका प्रेमी नौकर मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के गांव किशनपुर का रहने वाला है। वह चार साल पहले वह उसके पास काम करने आया था। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। दोनों चार साल तक लिव-इन में रहे। महिला ने कहा कि इस दौरान उसका प्रेमी विजय शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। कुछ दिनों के बाद वह अपने घर आ गया, लेकिन वह वह वापस नहीं आ रहा है। जिसे ले जाने के लिए वह आई है।
थाने तक पहुंचा मामला

  शहडोल में कोरोना से दो दिनों में नौ लोगों की मौत

अपने प्रेमी नौकर को पाने के लिए महिला कारोबारी उससे घर पहुंची। चार-पांच दिनों तक रही भी। लेकिन उसके घरवलों ने भागा दिया। अब महिला अपनी फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंची। रायपुर एसपी ने कहा कि महिला की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। महिला ने बताया- जब वह लड़के के घर पहुंची तो उसके परिजन ने मारपीट की वे उसे रखने को तैयार नहीं हैं। इस अजब प्रेम की गजब कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई








Read Previous

शेख हसीना ने उठाए कड़े कदम, बांग्‍लादेश में दुष्‍कर्मियों को मौत की सजा

Read Next

‘किसानों’ से पाई-पाई वसूलेगी मोदी सरकार, जाने क्‍या है पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published.