गाजीपुर। जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुहम्मदाबाद थाना पुलिस ने एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है”फरार रहोगे तो छिप भी नहीं पाओगे।” बीती रात उपनिरीक्षक हरीश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चार वांछित वारंटियों को दबिश देकर उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बीती रात कस्बा मुहम्मदाबाद और आसपास के इलाकों में की गई। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वे न्यायालय द्वारा जारी वारंट के बावजूद लंबे समय से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किए गए वारंटी रामबचन (51), पुत्र स्व. कन्ता राम, निवासी कल्याणपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गिरजा राम(61), पुत्र स्व. पूजन राम, निवासी कल्याणपुर, थाना मुहम्मदाबाद, गुप्तेश्वर(61) , पुत्र स्व. मुक्तिराम, निवासी नवापुरा, थाना मुहम्मदाबाद, गणेश (45) पुत्र दीना, निवासी नवापुरा, थाना मुहम्मदाबाद है।
कैसे हुई कार्रवाई
पुलिस टीम ने रात में गश्त के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कल्याणपुर और नवापुरा गांवों में दबिश दी। एक-एक कर चारों फरार अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन पुलिस ने पूरी सतर्कता बरतते हुए ऑपरेशन को अंजाम दिया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक हरीश चंद्र सिंह हमराह शामिल रहे