नई दिल्ली। लाल किला पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी शामिल नहीं हुए। स्वतंत्रता दिवस समारोह से इन दोनों नेताओं की अनुपस्थित ने राजनीतिक गलियारों ने नए चर्चा को जन्म दे दिया है। जहां इसे लेकर तहर तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, वहीं भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने इसे अपमान बताया है। हलांकि अभी कांग्रेस की तरफ से कोई आधारिक बयान नहीं आया है।
हलांकि इन दोनों ही नेताओं ने पार्टी कार्यालय में ध्वजारोहण करते हए सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थिति पर ब्यंग कसा है।