Table of Contents
लखनऊ: राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बीच समाज वादी पार्टी (सपा) ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए लोक सभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। प्रत्याशियों की अपनी इस लिस्ट में सपा ने बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर (Ghazipur) से उम्मीदवार घोषित किया है। बता दें कि मौजूदा समय में अफजाल अंसारी बसपा (BSP) के सांसद हैं। सपा के इस घोषणा के बंगाल और बिहार के बाद अब यूपी में भी इंडिया (INDIA) गठबंधन टूटता हुआ नजर आ रहा है। हलांकि इन सबके बीच कांग्रेस का सधा हुआ जवाब आया है।
बता दें कि समाजवादी पार्टी की ओर से घोषित उम्मिदवारों की लिस्ट में ये वो सीटें हैं जहां कांग्रेस ने दावा ठोका था। इससे पहले भी सपा ने अपने जिन 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी उनमें अधिकांश वहीं सीटें थीं जिनपर कांग्रेस दावा कर रही थी। बताया जा रहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की कांग्रेस पर दबाव बनाने की राजनीति है।
मुस्लिम, कुर्मी और पटेल वोटरों को साधने की कवायद
बताया जा रहा है कि सपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में जिन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है उनसे मुस्लिम, कुर्मी और पटेल वोटरों को साधने की भरपूर कोशिश की है। सपा ने माफिया मुख़्तार के भाई अफजाल अंसारी को गाजीपुर और कद्दावर कुर्मी नेता स्व: बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री और एसपी सिंह पटेल को प्रत्याशी बना कर कुर्मी, पटेल और मुस्लिम बिरादरी में पकड़ बनाने की कोशिश की है।