the jharokha news

नर्तकी के पेट में पिस्टर सटाकर कर रहा था डांस, ट्रीगर दबने ही वाला था कि

नर्तकी के पेट में पिस्टर सटाकर कर रहा था डांस, ट्रीगर दबने ही वाला था कि

फोटो : साभार सोशल साइट से

गोपालगंज । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वारल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक स्टेज पर नाच रही महिला डांसर के पेट में तमंचा सटा कर डांस कर रहा है। यह वीडियो बिहार के गोपालगंज जिले की बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी शादी समारोह में शूट की गई है, जिसमें बुलाई गई महिला डांसरों के साथ कुछ युवक हथियार लेकर स्टेज पर नांच रहे हैं। वायरल हो रही इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक तमंचा ले कर डांस कर रहा है,। और नाचते नाचते वह नांचने वाली नर्तकी में पेट में रिवाल्वर सटाकर डांस कर रहा है और रिवाल्वर के ट्रिगर पर अंगुलियां घुमा रहा है। अगर यह ट्रीगर दब जाता तो क्या होता यह सोचने की बात है।

  सदमे में कांग्रेस, इस दिग्‍गज नेता की हुई मौत

इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा है कि जांच में पता चला है कि वीडियो नगर थाना इलाके के ही यादोपुर रोड का है। यह वीडियो कब की है मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।








Read Previous

जेल में जुंबा डांस, वायरल वीडियो में जम कर थिरकती दिंखी बिकरू कांड की खुशी दुबे

Read Next

बरेसर पुलिस ने इनामी बदमाश बदमाश को किया गिरफ्तार, बाईक तमंचा बरामद