the jharokha news

लखनऊ के पुराना आरटीओ ऑफिस के पास स्थित मेज़बान होटल में ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ


ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के महासचिव एवं चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अधिकारी, चौधरी आले उमर कुरैशी, राष्ट्रीय सचिव शहाबुद्दीन कुरैशी, चुनाव अधिकारी हाजी नूर मोहम्मद कुरैशी वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश,

चुनाव स्वागत कमेटी के चेयरमैन इमरान कुरैशी

प्रदेश उपाध्यक्ष ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहायक चुनाव अधिकारी, साजिद कुरैशी, मोहम्मद अशफाक कुरैशी, प्रदेश सचिव एवं सहायक चुनाव निर्वाचन व्यवस्था अधिकारी ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश, मुख़्तार अहमद कुरैशी प्रदेश सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, फुरकान कुरैशी प्रदेश सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, इसराइल कुरेशी प्रदेश सचिव ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश, तथा प्रदेश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ,

ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव स्वागत कमेटी के चेयरमैन इमरान कुरैशी ने बताया की कोविड-19 के चलते ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव स्थगित कर दिया गया था परंतु अब जबकि देश और प्रदेश को कोरोना से थोड़ी राहत है, ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल करते हुए

आज 10 नवंबर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों की उपस्थिति में चुनाव के सभी नियमों का पालन करते हुए संपन्न कराया गया

पूर्व अध्यक्ष डॉ यूसुफ कुरैशी का कार्यकाल पूरा होने के कारण प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव को ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के पदाधिकारियों की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव को संपन्न कराना अति आवश्यक था परंतु पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ यूसुफ कुरैशी के अध्यक्ष पद के लिए ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने चुनाव के लिए अपना नामांकन नहीं कराया है

जिस कारण प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्विरोध डॉ यूसुफ कुरैशी बने रहेंगे, इमरान कुरैशी और सभी पदाधिकारियों ने डॉ यूसुफ कुरैशी को दोबारा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी तथा माला पहनाकर उनका अध्यक्ष पद के निर्विरोध चुनाव जीतने पर ज़ोरदार स्वागत किया, इस मौके पर ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश के चुनाव स्वागत कमेटी के पदाधिकारियों सदस्यों में,शाफहीन कुरैशी, समीर कुरैशी, आबिद अली कुरैशी, अब्दुल वहीद कुरैशी, रहनुमा कुरैशी, शादाब कुरैशी, मोहम्मद गुफरान, चौधरी मुशीर अहमद, रिज़वान कुरैशी, सलमन कुरैशी, अनस कुरैशी के साथ-साथ कुरैश समाज एवं ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलों के पदाधिकारी और सदस्य तथा प्रदेश यूथ विंग के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे,

राजा सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ







Read Previous

छठ के दिन ही गोसलपुर गांव में घटी ह्रिदय विदारक घटना

Read Next

बाराचवर शिव तालाब पर धुमधाम के साथ शुरू हुआ, महापर्व छठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *