the jharokha news

प्रदेश मे नही होगी बिजली की समस्या, योगी सरकार से पहले किसान धरना देते थे : डा: सोमेन्द्र तोमर 

प्रदेश में नहीं होगी बिजली की समस्या, योगी सरकार के सामने किसान करते थे धरना

प्रदेश में नहीं होगी बिजली की समस्या, योगी सरकार के सामने किसान करते थे धरना

मेरठ। प्रदेश के ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि योगी सरकार से पूर्व बिजली के लिए किसान बिजली घरों पर धरना देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। प्रदेश मे कही भी बिजली की समस्या नही होगी। वे रविवार को अपने पैतृक गांव खैला में अभिनन्दन समारोह में बोल रहे थे।

मेरठ के दक्षिण विधान सभा से निर्वाचित और प्रदेश के ऊर्जा और वैकल्पिक ऊर्जा राज्यमंत्री डा० सोमेन्द्र तोमर का पैतृक गांव बागपत जनपद के खैला गॉव के तेजस इस्टीट्यूट आफ एजूकेशन एण्ड ट्रेनिंग सेन्टर पर उनके स्वागत का कार्यक्रम किया गया। जिसमे वन पर्यावरण एवमं जलवायु मंत्री केपी मलिक और राजस्थान सरकार मे केबनिट मन्त्री जोगिंद्र अवाना भी खैला पहुचें । जहा तेजस कालिज के डा० कर्मवीर सिह ने सभी को शाल उठाकर सम्मानित किया । इस मौके पर बोलते हुए बिजली राज्य मन्त्री डा० सोमेंद्र तोमर ने कहा की उनके पैतृक गांव पहुचने पर उन्हें जो प्यार सम्मान मिलता है। वह कभी नही भुला सकते है।

  मौत के खौफ से डरा मुख्तार अंसारी, कहा- पांच करोड़ की सुपारी देकर बांदा जेल में करवाई जा सकती है उसकी हत्या

उन्होंने कहा की प्रदेश मे भाजपा की सरकार है। आज प्रदेश मे भयमुक्त सरकार है। माफियाओं को उनकी सैली मे ही जवाब दिया जा रहा है। आज हर समाज के लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते है। भाजपा सरकार मे सभी वर्गो का हित सुरक्षित है। और भाजपा सरकार मे सभी का समान कार्य किया जा रहा है। प्रेस वार्ता मे बोलते हुए उन्होंने कहा की प्रदेश मे बिजली की कमी नही होने दी जायेगी उन्होंने कहा 2017 में योगी आदित्यनाथ सरकार से पूर्व किसान बिजली के लिए धरना देते थे लेकिन अब ऐसा नही है। प्रदेश के लोगो को योगी की सरकार मे भरपूर बिजली मिली है।

  बारात में 'परेड डांस' , देख कर रह जाएंगे हैरान

प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें बिजली राज्य मन्त्री की जिम्मेदारी दी है। प्रदेश मे बिजली की कमी नही होने दी जायेगी उन्होंने कहा योगी मोदी की सरकार मे प्रदेश मे ईपीई जैसे एक्सप्रेस-वें बने आज सडके सुरक्षित है। भाजपा मे विकास का कार्य हुआ है। जिससे जनता खुश है। दिल्ली मे हनुमान जन्मोत्सव पर हुये बवाल पर उन्हें कहा हनुमान जी सबके प्रिय रहे है।

उन्होंने कहा कि बवाल होना गलत है। ऐसे असमाजिक तत्वों के खिलाफ कडी कारवाही होनी चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिह व सचालन सत्वर्त आर्य ने किया इस मौके पर योगेश धामा विधायक, लीलू प्रमुख, मनुपाल बसंल, विपिन कुमार, डा० कर्मवीर, कवरपाल सिह, काशी प्रधान, देवेन्द्र गुर्जर, विनोद तवरं करतार सिह, रणबीर, बाबर, अतेन्द्र, मुकेश प्रधान, आदि मौजूद थे।








Read Previous

गढ़मुक्तेश्वर के तीर्थ नगरी बृजघाट में गंगा स्नान के दौरान 8 बच्चे लापता

Read Next

बाराबंकी की घटना, एंबुलेंस में लगी भी