the jharokha news

Up News: बरेसर में थानाध्यक्ष ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गाजीपुर । Ghazipur  जिले में बुधवार को गणतंत्री दिवस मनाया गया। इस दौरान जिले में सभी सरकारी और गैर सरकार संस्थाओं और भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फरया गया और जनगणमन गाए है।
विकास खंड कासीमाबाद के थाना बरेसर में थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह द्वारा झंडा रोहण किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर चालक कांस्टेबल सुधीर शुक्ला, कांस्टेबल दुर्गेश खरवार, अभय दुबे, पंकज त्रिपाठी, दीवाकर सिंह, नीरज यादव, उपनिरीक्षक तरूण श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक नन्हे राम सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

  PHC मुजफ्फराबाद ने डेंगू से बचने के ठोस उपाय खोजे

पुलिस चौकी बारचवर

पुलिस चौकी बाराचवर में चौकी प्रभारी अनील मिश्रा द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया। इस दौरान कांस्टेबल प्रेमनारायण, अतुल यादव सहित अन्य आरक्षी और होमगाडर्स के जवान मौजूद रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एसएमओ ने फहराया ध्वज

बाराचवर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने झंडा रोहण किया। इस मौके पर असल, डा.अजय राय, डाक्टर रजत गुप्ता, भारत भूषण श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी तरह विकासखंड बाराचवर में भी खंडविकास अधिकारी और कर्मचारियों ने भी ध्वज फरारया। इसी तरह पशु चिकित्सालय, प्राइमरी स्कूल, इंटर कॉलेज सहित अन्य विद्यालयों में ध्वारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। और वहा उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया गया।








Read Previous

Up News: जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत, महाराजगंज में पसरा मातम

Read Next

UP Election 2022: बाराचवर के विश्वनाथ सिंह ने 1977 में लड़ा था जहूराबाद विधानसभा का पहला चुनाव, मिले थे 19 हजार वोट